बरेली। 29 अगस्त से उर्स का आगाज परचम कुशाई की रस्म से होगी। आज विश्व विख्यात उर्स-ए-रजवी के तारीख का ऐलान किया गया। उर्स में देश-विदेश से जायरीन, उलेमा शिरकत करेंगे। उर्स की तारीखों का ऐलान दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने किया। आपको बता दे कि आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का विश्व विख्यात 106 वां उर्स-ए-रजवी इस साल 29, 30 और 31 अगस्त को मनाया जायेगा। इसका विधिवत ऐलान दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने किया। इस दौरान सय्यद आसिफ मियां व उलेमा मुफ्ती आकिल रजवी, मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी, मुफ्ती अय्यूब नूरी, मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव