29 से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, जल्द राम मंदिर की बाधा समाप्त हो बनेगा भव्य मंदिर:डिप्टी सीएम

आजमगढ़- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने आज आजमगढ़ में कहा कि हम सब आशान्वित हैं कि 29 अक्टूबर से सुप्रीम कोर्ट में डे टू डे सुनवाई शुरू हो रही वह जल्द समाप्त होगी। जल्द ही मंदिर के निर्माण के रास्ते में आ रही बाधा समाप्त होगी और एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। डिप्टी सीएम ने कल लखनऊ में अमित शाह की बैठक पर चल रही अटकलों को लेकर कहा कि संघ की बैठक थी जिसमें एक सदस्य संगठन के रूप में बीजेपी शामिल थी। इसमें देश को, लोकतंत्र मजबूत करने के साथ ही शत शत प्रतिशत मतदान सम्बंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। यह समय समय पर होती है। वहीं प्रदेश की सरकार में फेरबदल के मुद्दे पर कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है वह जब चाहे तब कर सकते हैं।

डिप्टी सीएम ने सीबीआई मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन है। मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया की सबसे इमानदार सरकार है। दुनिया में मोदी जी जैसा कोई नेतृत्व नहीं है। यहाँ की जनता में उनपर अटूट विश्वास है और 2014 की तुलना में 2019 में और ज्यादा सीट से जीतेंगे। आज़म खान के बीजेपी के खुद का आईटम गर्ल होने के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा करते हैं। कोई भी गलती करेगा तो उसपर कार्रवाई होगी। सरकार पारदर्शिता से कार्य कर रही है, कोई राजनीतिक बयान बाजी से नहीं अपने को बचा सकता। केशव प्रसाद मौर्या आज आजमगढ़ के गेलवारा गाँव में प्रदेश के कैबिनेट वन व पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान के घर पर पहुँच कर वन मंत्री के पिता के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *