29वें उत्तरायणी मेले की भूमि पूजन के साथ भव्य शुरुआत

बरेली। गुरुवार को उत्तरायणी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित 29वें उत्तरायणी मेले की शुरुआत भूमि पूजन के साथ विधिवत रूप से की गई। मेला ग्राउंड में समिति के अध्यक्ष अमित पंत, महामंत्री मनोज पांडेय और कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट के नेतृत्व मे पंडित रमेश जोशी ने पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि इस बार उत्तरायणी मेला पहले से अधिक भव्य और आकर्षक होगा। समिति ने मेले को सफल और निर्बाध बनाने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की है। हर साल आयोजित होने वाला यह मेला उत्तराखंड की सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत को प्रस्तुत करता है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है। उत्तरायणी मेले का आयोजन 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, और अन्य मनोरंजक गतिविधियां शामिल होंगी। मेले को सफल बनाने के लिए समिति के प्रमुख सदस्यों, जिनमें भूपाल सिंह, विनोद जोशी, मुकुल भट्ट, पूरन दानू, चंदन नेगी, रामेश्वर पांडेय, मोहन पाठक, प्रकाश पाठक, चंदन तिवारी, तारा जोशी और दिनेश पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। भूमि पूजन के दौरान रामू चंद, दिनेश रौथाना, अंबा दत्त मठवाल, एडवोकेट गिरीश पांडेय, कैलाश सती, सुमन देव कुकरेती, कुंवर सिंह बिष्ट, उमेश बिनवाल, जीत सिंह बोहरा, दिनेश पंत, दिनेश लोहनी, शंकर सिंह बोहरा, पूरन मेहरा, कैलाश उपाध्याय, गौरव पांडेय, पदम रावत, कमला पांडेय, नवीन उप्रेती सहित अन्य सदस्यों ने अपना योगदान दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *