28 अक्तूबर से बरेली क्लब ग्राउंड मे नगर निगम लगाएगा दीपावली मेला, वेंडर्स को मिलेगा निशुल्क स्थान

बरेली। जिले मे नगर निगम आगामी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बरेली क्लब ग्राउंड मे दीपावली मेला लगाने जा रहा है। शहर के रेहडी पटरी वाले गरीब छोटे दुकानदारों को रोजगार और उचित स्थान उपलब्ध कराने के लिए यह मेला आयोजित किया जाएगा। शासन के निर्देश पर इसको लेकर अपर जिलाधिकारी वीके सिह ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और मेले को भव्य बनाने के लिए प्रारूप तैयार किया। सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। इसके साथ जनपद की चार नगर पालिका फरीदपुर मे सीएस इंटर कॉलेज, नवाबगंज में रामलीला ग्राउंड, बहेड़ी में रामलीला ग्राउंड तथा आंवला मे सुभाष इंटर कॉलेज में मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरेली क्लब ग्राउंड में 110 स्टॉल तथा प्रत्येक नगर पालिका परिषद में 50-50 स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्हांने बताया कि मेला स्थल पर सुरक्षा, कोविड प्रोटोकॉल का प्रबंधन, फायर ब्रिगेड तथा अन्य सम्बंधित विभागों के स्टाल भी रहेंगे। मेला स्थल पर चिकित्सा विभाग का भी एक स्टाल रहेगा। श्री वी.के. सिंह ने बताया कि मेले मे स्ट्रीट वेंडर, पथ विक्रेताओं को सामग्री विक्रय कर अपनी आय को अतिरिक्त रूप से बढ़ाने हेतु एक प्लेटफार्म स्थानीय स्तर पर नियोजित रूप से आकर्षक मेले के आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले का यही उददेश्य है और मुख्य रूप से स्ट्रीट वेंडर्स को इसमें शामिल किया जाएगा। साथ ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। मेले में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे तथा दिन में स्थानीय स्कूलों के छात्र छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।बैठक में बताया गया कि मेले का मूल अन्तर्निहित उददेश्य पथ विक्रेताओं को उपरोक्त मेला अवधि में अपनी आय बढ़ाए जाने के दृष्टिगत अधिकाधिक सामग्री, पथ विक्रेताओं को उपरोक्त मेला अवधि में आय बढ़ाए जाने का अवसर प्रदान करना है। इसी के दृष्टिगत मेला परिसर में सभी वेंडर्स को स्थान निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद स्तर पर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी स्ट्रीट वेंडर्स को इस बात की जानकारी हो जाए कि उन्हें मेला परिसर में निशुल्क स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। यह भी कहा गया कि दीपावली से पूर्व दिये, झालर, खिलौने आदि के स्टाल को वरीयता दी जाए। मेला परिसर में बच्चों के आकर्षण के लिए झूले तथा अन्य खेल सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। मेला का समय प्रातः ग्यारह बजे से शाम को सात बजे तक रहेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *