28 व 29 जनवरी को वाराणसी जनपद से गुजरेगी गंगा यात्रा

*निर्मल गंगा,अविरल गंगा, गंगा तेरा पानी अमृत का संदेश व जागरूकता करेगी गंगा यात्रा

*गंगा यात्रा का भव्य स्वागत होगी काशी में

*गंगा किनारे के क्षेत्र व चिन्हित 44 गांव को विशेष स्वच्छता के साथ विकास एवं सामाजिक सहायता कार्यों से आदर्श गांव के रूप में विकसित होंगे- जिलाधिकारी

वाराणसी – पूरे प्रदेश में 27 से 31 जनवरी, 2020 की अवधि में आयोजित होने वाले गंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान वाराणसी जनपद में 28 व 29 जनवरी को गंगा यात्रा गुजरेगी। गंगा यात्रा गाजीपुर की ओर से 28 जनवरी को रजवाड़ी गांव से वाराणसी जनपद में प्रवेश करेगी। फिर कैथी पहुंचेगी। दोनों स्थानों पर गंगा यात्रा का भव्य स्वागत होगा। कैथी से यात्रा बाया जल परिवहन एवं रोड दोनों माध्यम से डोमरी गांव पहुंचेगी। डोमरी में दोपहर में गंगा के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से विशाल जनसभा का आयोजन होगा। इसमें भारी संख्या में लोगों के सहभागिता किए जाने का अनुमान है। जिसमें केंद्र एवं राज्य के मंत्री गण, सांसद गण, विधायक गण, गंगा प्रेमी, स्वच्छता संदेश वाहक, गणमान्य नागरिक, विभिन्न क्षेत्रों के विख्यात व्यक्ति, स्थानीय नागरिक भाग लेंगे।
डोमरी में जनसभा के उपरांत गंगा यात्रा 28 जनवरी की शाम को दशाश्वमेध घाट पर पहुंचेगी। जहां यात्रा का भव्य सम्मान समारोह आयोजित होगा। दूसरे दिन 29 जनवरी को प्रातः अस्सी घाट पर सुबहे बनारस कार्यक्रम में गंगा यात्रा एक घंटा रहेगी और जनसंपर्क करेगी। फिर रामनगर की रामलीला मैदान में गंगा यात्रा की एक विशाल जनसभा होगी। जिसमें भारी संख्या में लोगों की सहभागिता का अनुमान है। वहां से सड़क मार्ग द्वारा चुनार होते हुए गंगा यात्रा मिर्जापुर को प्रस्थान करेंगी। चुनार मार्ग पर बनारस जनपद के गांव उमरा, बछाव, करसड़ा में गंगा यात्रा का स्वागत कार्यक्रम होंगे।उक्त जानकारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में गंगा यात्रा आयोजन की तैयारी बैठक में दी। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में पांच दिनी गंगा यात्रा आयोजन के दो मार्गों में बिजनौर से कानपुर तथा बलिया से कानपुर की ओर यात्रा चलेगी। जिसमें बलिया-कानपुर वाली गंगा यात्रा का दो दिनी 28 व 29 जनवरी का आयोजन वाराणसी में रहेगा। गंगा किनारे के 44 गांव, रामनगर टाउन एरिया व बनारस शहर चिन्हित किए गए हैं। इन गांवों एवं क्षेत्रों में यात्रा से पूर्व व्यापक स्वच्छता व अन्य कार्य होंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों, गांवो के प्रधानों को कार्य कर गांव को तारीफ के काबिल बनाने पर जोर दिया। ताकि गंगा यात्रा में आने वाले लोग बनारस व काशी की प्रशंसा करें और यहां का संदेश देश-विदेश में फैले। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदाकर आमजन के स्वभाव में ढालना है। ताकि निर्मल गंगा, अविरल गंगा, गंगा पानी अमृत रहे और नमामि गंगे का उद्देश्य साकार हो। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हित 44 ग्राम सभाओं में अतिरिक्त सफाई कर्मियों को लगाकर स्वच्छता कार्यक्रम संपादित कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी के अलावा सूचना, पंचायत, पशु चिकित्सा, ग्राम विकास, शिक्षा, वन आदि विभागों के अधिकारी तथा 44 गांव के पंचायत सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *