बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव से 28 वर्षीय विवाहिता अचानक घर से लापता हो गई। परेशान पति ने थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई है। थाना क्षेत्र के गांव खिरका जगतपुर निवासी अक्षय कुमार ने पुलिस को बताया कि 27 सितंबर 25 को दोपहर 12 बजे मेरी पत्नी रानी बिन बताए घर से चली गई और अपने साथ बैंक की पासबुक ले गई है। उसे बैंक खाते मे 165000 रुपये है। इसके साथी एक मोबाइल भी ले गई है जो बंद आ रहा है। उसने आसपास व रिश्तेदारों मे पता किया परंतु उसके बारे मे कोई जानकारी नही मिली। पुलिस ने शरीर के अनुसार गुमशुदगी की दर्ज कर ली है। पति ने बताया कि उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष, उसका रंग सांवला, चेहरा गोल लंबाई 5 फिट है। वह काले रंग की सलवार सूट पहनी है। गर्दन पर काला तिल है।।
बरेली से कपिल यादव