बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा परिवार की ओर से 28 नवंबर को वृहद स्तरीय श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ को समर्पित, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं वैवाहिक स्वर्ण जयंती समारोह के लिए भूमि पूजन बुधवार को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ को समर्पित आयोजन चित्रांश समाज के हित में मील का पत्थर साबित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह होंगे। इसके साथ ही आयोजन शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार के सरंक्षण में संपन्न होगा। इस आयोजन में देश एवं प्रदेश के चित्रांश परिवार शिरकत करेंगे। महासभा परिवार बरेली शहर के समस्त चित्रांश परिवार से अपील करता है कि चित्रांश परिवार के हित में आगामी 28 नवंबर को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में सम्मिलित होकर अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराये। इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही वंदना एवं आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार सक्सेना, डॉ. रजनीश सक्सेना के साथ पंकज सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, रवि जौहरी, रिंकेश सौरखिया, अनूप कुमार सक्सेना, रवि सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, विकास चित्रांश, अभिजीत सक्सेना, पूनम सक्सेना, शीला सक्सेना, प्रीति सक्सेना, समीर राज आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना एवं रवि जौहरी ने किया। अन्त में आभार महामंत्री अनूप कुमार सक्सेना ने व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव