प्रयागराज- देश में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलतें पूरे देश में लाॅक डाउन लगा है जिसे लेकर जहाँ केंद्र सरकार और राज्य सरकारें चिंतित हैं वहीं न्यायालय भी इससे अछूता नहीं है । इसी के चलते 20 अप्रैल से न्यायालय खुलने थे लेकिन अब हाईकोर्ट ने 27 अप्रैल तक दीवानी न्यायालय को बंद रखने का आदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश के सभी दीवानी न्यायालय जहां 20 अप्रैल से खुलने वाले थे वहीं करोना जैसी वैश्विक महामारी के फैलाव के गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायमूर्ति श्री गोबिंद माथुर ने सभी दीवानी न्यायालय को 27 अप्रैलतक बन्द करने का आदेश दिया है, तथा इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने का भी निर्देश दिया है।अब सभी दीवानी,मोटर क्लेम , कामर्शीयल कोर्ट,लेन्ड एक्युजिसन व रिहैबिलिटेशन कोर्ट सभी न्यायालय 27 अप्रैल तक बन्द रहेंगे।
– आशीष कुमार मिश्र एडवोकेट हाईकोर्ट