बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह की नई तिथि घोषित हो गई है। अब समारोह 27 जनवरी को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल समारोह में ऑनलाइन जुड़ेगी। अब राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद रुहेलखंड विवि प्रशासन ऑनलाइन मोड में होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुट गया है। रुहेलखंड विवि का 19वां दीक्षांत समारोह 12 जनवरी को होना था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यपाल ने समारोह को स्थगित कर दिया था। इसके बाद राजभवन ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के दीक्षांत समारोह के लिए 27 जनवरी की नई तिथि दे दी। ऑनलाइन दीक्षांत समारोह मे छात्रों को कोविड गाइडलाइन के तहत विवि के एमबीए सभागार में बुलाया जाएगा या फिर उनको भी ऑनलाइन जोड़ा जाएगा। इस पर विवि फैसला करेगा। उधर विवि प्रशासन की ओर से समारोह को लेकर पहले ही तैयारियां पूरी की जा चुकी है। समारोह में 88 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाना है। इसको लेकर ड्रेस कोड भी विवि की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है।।
बरेली से कपिल यादव