26 को अग्रवाल सेवा समिति का 43वां हरियाली तीज मेला

बरेली। अग्रवाल सेवा समिति बरेली की ओर से 43वां महान हरियाली तीज मेला 26 जुलाई को शाम 4 बजे से आयोजित किया जाएगा। महामंत्री राजीव बूबना ने प्रेसवार्ता में बताया कि मेले का संचालन मेला संयोजक सीमा अग्रवाल, नीलम गोयल, रिश्ता बंसल, नूपुर गोयल, गौरव अग्रवाल, मयूरेश अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल और विक्रम अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर नेल आर्ट एवं टैटू प्रतियोगिता का संयोजन ऋचा अग्रवाल और मीनू गुप्ता, मिसेज मेला क्वीन का आयोजन युक्ति अग्रवाल और मुस्कान अग्रवाल, लॉग हेयर का संयोजन अनुराधा अग्रवाल और पूनम अग्रवाल करेंगी। महिलाओं की चेयर रेस शिरीष गुप्ता, राजीव अग्रवाल, मेहंदी प्रतियोगिता अंजू गर्ग, सपना अग्रवाल, डांस प्रतियोगिता पूजा अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, लकी ड्रा गिरीश अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, फैंसी ड्रेस रेखा गर्ग, नीलम गोयल, मिस मेला रागिनी अग्रवाल, निधि अग्रवाल, स्पॉट इवेंट अतुल अग्रवाल, विकास बंसल और लड्डू गोपाल प्रतियोगिता सुषमा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल की ओर से आयोजित की जाएंगी। मीडिया प्रभारी राज अग्रवाल, प्रेम शंकर अग्रवाल, संजय नगर, पंकज अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अनूप गोयल, अतुल अग्रवाल सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *