बरेली। जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही वह कागज व रजिस्ट्ररों को छोड़कर स्मार्टफोन से काम करती हुई नजर आएंगी। स्मार्टफोन से ही वह अफसरों से लेकर लोगों को पूरी अपडेट देंगी। जिले में 2587 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा। जिले में 2587 आंगनबाड़ी कार्यकता हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर बच्चों के वजन मापने, कुपोषण मिटाने को, पुष्टाहार वितरण, टीकाकरण और अन्य योजनाओं को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी होती है लेकिन योजनाओं में पारदर्शिता लाने और योजनाओं की ऑनलाइन फीडिंग का काम नहीं हो पा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी रजिस्ट्रर से काम करने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में अब शासन स्तर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देेने का फैसला लिया गया है। जिले में कोरोना को नियंत्रित करने में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है। ऐसे में भविष्य में स्मार्ट फोन देने से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को काम करने में और सुविधा होगी और योजनाओं के क्रियान्वयन में ज्यादा पारदर्शिता आएगी। जिले में करीब ढाई हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कार्य कर रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सभी को करीब 10 हजार रुपये की कीमत का स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें वह विभाग की एप डाउनलोड करेंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फिलहाल 11 रजिस्टर तैयार करती हैं। स्मार्टफोन मिलने के बाद सभी काम उस फोन में एप के माध्यम से किया जाएगा। इस बाबत उपनिदेशक व जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरबी सिंह ने बताया कि स्मार्ट फोन चलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण में मंडल के शाहजहांपुर और पीलीभीत जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देने की मंजूरी मिली थी। अब दूसरे चरण में बरेली जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देने की स्वीकृति मिली है। फोन मिलते ही इसी सप्ताह बांटे जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव