2577 जगह होगा जिले मे होलिका दहन, एडीजी पीसी मीना बोले- सतर्क रहे पुलिस

बरेली। सोमवार को जनपद बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना ने पुलिस लाइन मे पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर होली और रमजान पर सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बरेली जिले मे 2577 होलिका दहन होना है। 64 जुलूस निकाले जाने है। लोकसभा चुनाव भी नजदीक है इसलिए अफवाहों पर भी गौर करके कानून व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी। एडीजी के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी थानेदारों को निर्देश दिए। एडीजी ने निर्देश दिए कि होलिका दहन स्थलों पर सभी संबंधित प्रभारी भौतिक सत्यापन कर लें कि उस जगह विवाद की स्थिति तो नही है। होलिका दहन को लेकर किसी भी थाना क्षेत्र मे नई परंपरा नही पड़नी चाहिए। होली पर निकलने वाले जुलूस, शोभायात्रा एवं शाही थाना क्षेत्र में लगने वाले मेलों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मानक के अनुसार पुलिस फोर्स तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार पर निकले वाले जुलूस व शोभायात्रा के मार्गों का पूर्व में निरीक्षण कर लिया जाए। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीस कमेटी, प्रबुद्ध वर्ग एवं धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर ली जाए। उन्होंने कहा कि होली एवं रमजान माह के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन किया जाए। सोशल मीडिया सेल से इसकी लगातार निगरानी कराई जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *