बरेली। थाना बारादरी पुलिस व एसओजी टीम ने तीन तस्कर को बजरंग ढाबे के पास से गिरफ्तार किया है। तस्कर फरीदपुर व बिथरी चैनपुर के रहने वाले हैं। आरोपितों के पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपितों के विरुद्ध शुक्रवार को एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बारादरी पुलिस के अनुसार तस्कर मुकीम फरीदपुर के बेहरा, कौसर खां व मो. सुहेल बिथरी चैनपुर के सैधपुर लसकरी गंज के रहने वाले है। मुकीम व कौसर खां के पास से 85-85 ग्राम व मो. सुहेल के पास से 80 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपितों को उस वक्त धर दबोचा गया जब वह बजरंग ढाबे के पास सप्लाई देने के लिए पहुंचे थे। आरोपित पार्टी के इंतजार मे ही थे कि तभी तीनों संदिग्धों के बारे में पुलिस को सूचना मिली। इस पर टीम पहुंची और तलाशी में आरोपितों के पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ मे पता चला कि तीनों मादक पदार्थों की तस्करी में लंबे समय से लिप्त थे। तीनों मिलकर ही तस्करी का काम करते है। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक कुमार ने बताया कि तस्कर जिस पार्टी को सप्लाई देने पहुंचे थे। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। तीनों के मोबाइल खंगाले जा रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव