250 कांवड़ियों का जत्था ओंकारेश्वर रवाना, फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। सावन मे महाकाल बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए बुधवार को 250 कांवड़ियों का जत्था उज्जैन को रवाना हुआ। जत्थे का नेतृत्व जय श्री महाकाल बेड़ा संघ के महंत मुकेश भारद्वाज, सर्वेश गुप्ता और हरीश गुप्ता ने किया। महंत हरीश गुप्ता ने बताया कि जत्था गुरुवार को ओमकारेश्वर पहुंचेगा और शुक्रवार को मां नर्मदा से जल भरकर शनिवार से पैदल कांवड़ यात्रा कर उज्जैन पहुंचेगा। 16 जुलाई को महाकाल बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगा और 17 जुलाई को वापस लौटेगा। जत्था में मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय मौर्य, ज्ञान प्रकाश लोधी, जितेंद्र यादव, कैलाश सिंह गंगवार, विचित्र वीर गुप्ता, अमन गुप्ता, शिवम अग्रवाल, प्रदीप मौर्य, भाजपा नेता आशीष अग्रवाल आदि शामिल रहे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूरन लाल लोधी, राजन श्रीवास्तव, पार्षद राम सिंह पाल, पार्षद धर्मवीर साहू, पार्षद रचित गुप्ता, समाज सेवी रमेश सागर आदि ने कांवड़ियों को फूल मालाएं पहनाकर रवाना किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *