250 कांवड़ियों का जत्था उज्जैन को रवाना, किया स्वागत

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है के गगन भेदी उद्घोष से बरेली रेलवे स्टेशन बुधवार को गूंज उठा। बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी ब सीबीगंज से पिछले कई वर्षो से सावन के महीने में सैकड़ों कांवड़िए महंत सत्यप्रकाश अग्रवाल और हरीश गुप्ता के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के नर्मदा घाट से जल भरकर उज्जैन महाकाल मे जलाभिषेक करते है। बुधवार को दो सौ पचास कांवड़ियों का जत्था बरेली जंक्शन से ट्रेन से रवाना हुआ। वन मंत्री अरुण सक्सेना के भाई अनिल सक्सेना ने जंक्शन पहुंचकर कांवड़ियों की मंगल यात्रा कामना करते हुए रवाना किया। कांवड़िए 27 जुलाई नर्मदा से जल भरकर 130 किमी पैदल यात्राकर 31जुलाई को महाकाल उज्जैन मंदिर जलाभिषेक कर दो अगस्त को वापस बरेली लोटेंगे। इस दौरान कांवरियों के जत्थे मे भाजपा नेता आशीष अग्रवाल मुकेश भारद्वाज, शुभम अग्रवाल, सुचित अग्रवाल, दीनानाथ, सर्वेश गुप्ता, प्रिंस रस्तोगी, मेवाराम सागर, प्रशांत अग्रवाल, अमन गुप्ता समेत 250 कांवड़िए उज्जैन रवाना हुए। कांवड़ियों को जगत सिंह, सनी सिंह, जय गंगवार, सुबोध पोरवाल, हिमांशु मिश्रा, अंशुल सक्सेना, गोविंद गुप्ता आदि ने फूलमाला पहनाकर रवाना किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *