बरेली। बरादरी पुलिस ने 25 हजार के इनामी स्मैक तस्कर हफीजन को गिरफ्तार किया है। हफीजन फरार चल रही थी। जिस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। जानकारी के अनुसार थाना बारादरी पुलिस ने सूचना के आधार पर उत्तराखंड बॉर्डर से सिंह ढाबा के पास से एनडीपीएस एक्ट में वांछित फरार हफीजन पत्नी रफीक उर्फ मलिक निवासी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि बह अपने पति रफीक उर्फ मलिक के साथ स्मैक तैयार करना सीखा था। पति थाना फतेहगंज पश्चिमी से गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। उसके स्मैक तस्करी के कारोबार को संभाल रही हूँ। स्मैक को फतेहगंज पश्चिमी और आसपास गुप्त स्थान पर तैयार करते है। अपने लोगों के माध्यम से आसपास के राज्यों और क्षेत्रों में अच्छे दामों में बिक्री करते हैं। ज्यादातर लेनदेन हम कैश में करते है। बैंक से लेनदेन नहीं करते। 7 जुलाई 2021 को मुन्ना व राजू के साथ उनके घर पर कच्चे माल से स्मैक तैयार की थी। कुछ स्मैक 40 लाख रुपये की बेंच दी। बाकी बची स्मैक राजू व मुन्ना के घर पर ही थी। मुन्ना के घर पर थी तभी शाम के समय अचानक पुलिस ने दबिश दे दी। अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गई। पुलिस ने राजू और मुन्ना को पकड़ लिया और उसके घर से बिक्री के 40 लाख रुपये व शेष बची स्मैक भी बरामद कर ली। पुलिस ने मुन्ना राजू को जेल भेज दिया। हफीजन कस्बे से फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी हफीजन को जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम मे चौकी प्रभारी जोगी नवादा सुनील राठी, महिला एसआई ममता, कॉन्स्टेबल शालिनी व उदिति शामिल रही।।
बरेली से कपिल यादव