चंदौली – पुलिस ने आज लूटेरों के एक बड़े गिरोह को गिरफ्तार किया जिसमे 25 हजार इनामी सहित 8 शातिर लुटेरे शामिल रहे. प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानन्द मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी सत्येन्द्र यादव की अगुआई में चंदौली पुलिस ने शातिर लूटेरों के गिरोह को धर दबोचा. लूटेरों के पास से बरामद लूट के माल की अनुमानित कीमत साढ़े पांच लाख बताई जा रही है.।
पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की लूटेरों का एक गैंग लाखों के चोरी का माल बेचने के लिए बलुआ – मुगलसराय होते हुए सोनभद्र जाने वाला है. मुखबिर की सुचना के बाद प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानन्द मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी सत्येन्द्र यादव ने घेरेबंदी शुरू कर दी. जिसके तहत उन्होंने बलुआ थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह को सुचना दी कि वह लुटेरों का दूर से ही पीछा करें और हम लोग कैलावर की तरफ बढ़ रहे हैं. इसी दौरान भूपौली रोड रेलवे मोड़ पर पुलिस को 2 ट्रेक्टर , कृषि यंत्र लदे हुए व उसके साथ 2 मोटरसाइकिल पर 3 सवार आते दिखाई दिए. वहीँ पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी लूटेरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस फ़िलहाल इन अपराधियों के और भी अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 ट्रैक्टर, 2 ट्राली, 5 देसी कट्टा, 11 जिन्दा कारतूस, 6 लेवेलर, 8 कैजव्हील व 2 मोटरसाइकिल बरामद की गयी. पुलिस ने जिन 8 लूटेरों को गिरफ्तार किया ।
– सुनील विश्राम