सिरौली, बरेली। थाना सिरौली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कई सालों से फरार चल रहा इनामी अपराधी को 300 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधी टॉप 10 मे शामिल है और उसके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा गया था। आपको बता दे अपराधी बहुत समय से गौकशी और अन्य कई घटनाओं को कई बार अंजाम दे चुका है। पुलिस पर दो बार जान से मारने की नियत से हमला भी कर चुका है। अपराधी को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। शनिवार को सिरौली थाना प्रभारी को मुखबिर ने सूचना दी की अच्छन अपने गैंग के बदमाशों से मिलने वाला है। जिसके बाद थाना प्रभारी ने सादे कपड़ों मे एक दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम गिरफ्तारी के लिए बनाई और उसे सिरौली बाजार तिराहे स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके साथी पुलिस के हाथ नही लगे। तलाशी के दौरान उसके पास करीब 300 ग्राम अफीम बरामद हुई है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया की अच्छन शातिर अपराधी है। पुलिस ने उसे पकड़ने का कई बार प्रयास किया लेकिन वह हाथ नही लगा। दो बार तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया था। जिसके बाद उस पर गुंडा, गैंगस्टर की कार्रवाई हुई। कई सालों से फरार होने के कारण उसके घर की कुर्की भी हुई लेकिन उसके बाद भी आरोपित ने सरेंडर नही किया था। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र मे पशु तस्करी की घटनाओं पर रोक लगेगी।।
बरेली से कपिल यादव