25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिलाई जाएगी शपथ

बरेली। मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने बताया कि 25 जनवरी को राज्य, जिला एवं बूथ स्तर पर 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। जिसकी विषय वस्तु समावेशी सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर से अग्रसर है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास भवन से मंगलवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली जाएगी, जिसमे समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी द्वारा सरकारी वाहनों के साथ प्रतिभाग किया जाएगा। इसके पश्चात सभी प्रतिभागी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। तत्पश्चात स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजित समारोह की फोटो वीडियो का सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार में किया जाएगा। जनपद स्तर पर समस्त शैक्षिक संस्थानों में पेंटिंग प्रतियोगिता, सेल्फी व वीडियो प्रतियोगिता आयोजित कर अत्यधिक छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराया जाए। उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा। नव पंजीकृत मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान एपिक कार्ड सौंपकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी विभागों में वर्चुअल तरीके से बारहवां नेशनल वोटर डे मनाया जाएगा। कोविड-19 देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी विभागों कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति का निर्देश दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *