चंदौली- बतादें की बीते दिनों पहले नगर पालिका परिषद के चतुर्भुजपुर वार्ड संख्या एक सभासद पुत्र अपरहण मामलें चल रहा फ़रार,मुग़लसराय कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने सिटी स्टैंड से किया गिरफ़्तार।
दरअसल बीते दिनो मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इसके चार साथियो को चार पहिया वाहन के साथ चकिया तिराहे से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया था
आपको बता दे कि पीडीडीयूनगर (मुगलसराय)नगर पालिका के वार्ड संख्या एक के सभासद पुत्र राहुल रावत के अपहरण के मामले वंछित बताया जा रहा था यह आरोपी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था उस घटना में शामिल संतोष विश्वकर्मा गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच मुगलसराय कोतवाली पुलिस 25 हजार इनामिया को पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही थी इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली की संतोष विश्वकर्मा उर्फ जुली सिटी बस स्टैंड पर मौजूद है कही भागने के फिराक में था सूचना मिलते ही पुलिस ने धर दबोचा पुलिस जब कड़ाई से पूछताछ करने लगी तब अपना नाम संतोष विश्वकर्मा उर्फ जूली गांव नगई गॉव बबुरी थाना चंदौली निवासी बताया इस बात में उसने कबूल की अपहरण वाले मामले मे उसका हाथ था पुलिस ने आरोपी के ऊपर दर्ज मुकदमा के आधार पर आगे की कारवाई मे जुट गयी।
सुनील विश्राम चंदौली