बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गांव फरीदापुर जागीर के खेत मे पशु तस्करों को घेर लिया। पशु तस्करों ने फायरिंग की तो जवाब मे पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर लईक उर्फ कालिया दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। कालिया भोजीपुरा के ही अलीनगर गांव का निवासी है और काफी समय से गोकशी के मामलों मे वांछित था। पुलिस ने घायल अवस्था मे उसे गिरफ्तार किया तो उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व चार कारतूस बरामद हुए। साथ ही पशु कटान के औजार, रस्सी व एक बाइक भी मिली जिस पर कोई नंबर नहीं था। दूसरा आरोपी सलीम उर्फ कालिया पुत्र बड़े लल्ला निवासी गांव भूडा थाना भोजीपुरा मौके से भाग गया। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने आरोपी लईक की गिरफ्तारी के बाद वीडियो बयान जारी कर बताया कि लईक पर पहले से आठ मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से सात गोकशी व एक मुकदमा गैंगस्टर अधिनियम का पंजीकृत है। बताया कि पशु तस्करों की फायरिंग से दरोगा संजय सिंह व कांस्टेबल विकास कुमार भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को सीएचसी भोजीपुरा भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव