25 हजार इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: चोलापुर में महिला से लूट के मामले भी शामिल थे

आजमगढ़- पिकअप वाहन पर सवार हो कर इन दिनों लूट और पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों के गैंग से सुबह 4 बजे के लगभग देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हज़ार का एक इनामी बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं लालगंज चौकी प्रभारी को भी बांह में गोली लगी है । घायल बदमाश कलीम (22) पुत्र जहीर फूलपुर के मुड़ियार गांव का निवासी है जबकि गिरफ्त में आया उसका दूसरा 25 हजार का इनामी राहुल (20) पुत्र मुन्नीलाल यादव ग्राम ईसापुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ का निवासी है। घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा तथा कारतूस भी बरामद किया है। पिकप सवार अन्य बदमाश अँधेरे का लाभ उठा फरार हो गए। जिनकी पहचान अभियुक्त 1-हारिश पुत्र अज्ञात निवासी मुडियार थाना फुलपुर आजमगढ 2- फरहान पुत्र चुन्नु निवासी मुडियार थाना फुलपुर आजमगढ 3- अतहर पुत्र अज्ञात निवासी नेवादा थाना फुलपुर आजमगढ 4- शाह आलम पुत्र अज्ञात निवासी सरायमीर आजमगढ 5-तारिक अंसारी पुत्र अज्ञात निवासी मुडियार थाना फुलपुर आजमगढ के रूप में स्थापित हुई है।
अनुसार देवगांव तिराहे पर बुधवार भोर में कोतवाल देवगांव अखिलेश कुमार मिश्र अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जौनपुर की ओर से तेज रफ्तार से पिकअप आती देख पुलिस ने पिकअप चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने वाहन की गति और बढ़ा दी और लालगंज की तरफ घूम गए। इसके बाद देवगांव कोतवाल अपने वाहन के साथ बदमाशों का पीछा करने लगे देवगांव कोतवाली पुलिस ने चौकी लालगंज को भी इसकी सूचना दे दी। लालगंज चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह भी हमराहियों के साथ पिकअप के पीछे लग गए। पिकअप चालक अपने वाहन को लेकर पल्हना की तरफ भागने लगा। इस दौरान कोतवाल अखिलेश मिश्रा ने पल्हना चौकी प्रभारी राम प्रसाद बिंद को भी इसकी सूचना दे दी अपने को घिरते देख बदमाश तरवां की तरफ न जाकर लहुँआ के रास्ते मुड़ गये तथा गायत्री मोड़ के पास घबराहट में उनकी पिकअप एक पेड़ से टकरा गई। बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंचकर बदमाशों का पीछा करने लगी। इस दौरान बदमाशों की तरफ से पुलिस के ऊपर फायर किया गया। इस फायर में लालगंज चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह के दाहिने हाथ में गोली लग गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर करना शुरू किया। इस फायरिंग में कलीम पुत्र जहीर निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर के दोनों पैर में तीन गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा जबकि उसके साथ राहुल यादव पुत्र मुन्नीलाल निवासी ईसापुर थाना फूलपुर भी पुलिस की पकड़ में आ गया। एसपी ग्रामीण ने एन पी सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 315 बोर का एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार यह गैग प्रमुख रुप से पशुओ (गाय, भैस, बकरी) को जो सडक के किनारे सुनसान जगह पर बधे रहते है उन्हे आधा दर्जन से ज्यादा गैग मेम्बरो की मदद से साथ चल रही पिकप मे लाद कर भाग जाते थे यदि कोई इनका विरोध या पीछा करता था तो उसे रोकने के लिये कई तमंचे भी साथ रखते थे एवं पिकप के ढाले मे ईट-पत्थर के टुकडे भी रखते थे जिसे चलाकर पीछा करने वालो पर हमला करते हुये भागने मे सफल हो जाते थे । विगत दिनो मे 10-9-18 की अल सुबह यह गैग वाराणसी से पिकअप द्वारा आजमगढ आ रहा था रास्ते मे चोलापुर थाना क्षेत्र मे सडक पर मोटरसाइकिल सवार दम्पति को तमंचे से आतंकित कर महिला को अपनी गाडी मे डाल लिया रास्ते मे उसके शरीर के गहने लूट-कर निर्जन स्थान पर छोडकर आगे बढ गये उसी क्रम मे देवगाँव थाना क्षेत्र मे सडक किनारे एक महिला को लूट का शिकार बनाया वर्तमान मे इस गैग का आम जन-मानस मे भय एवं आतंक व्याप्त हो गया था जिसका आज पुलिस की सक्रियता से अनावरण हो गया ।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *