बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बकाए की समस्या से जूझ रहे बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। गांव में कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन की जांच की जा रही है। इस दौरान 50 लोगो बिजली कनेक्शन काट दिये गए। जिसमे 25 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन जोड़ लिये। अवर अभियंता रमेश चंद्र गौतम ने बिजली चोरी का मामले मे 25 उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। अवर अभियंता रमेश चंद्र गौतम ने बताया एक माह पहले बकाया बिल के चलते चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम ने क्षेत्र के कई गांव में करीब 50 कनेक्शन काट दिए थे। जिनमे से गांव कुरतरा, अगरास, पिपरिया निवासी जावित्री, गंगाराम, हीरालाल, गंगाधर, नाजिमा, अशफाक, नत्थूलाल, महीपाल, रामकली, सोमपाल, रामलली, मोहम्मद अली, नारायण दास आदि समेत 25 लोगो ने बकाया बिल जमा किए खुद कनेक्शन जोड़ लिए। सूचना पर विद्युत टीम ने मौके पर जाकर चोरी से बिजली जला रहे लोगो को पकड़ लिया। अवर अभियंता रमेश चंद्र गौतम की तहरीर पर बरेली सर्किट हाउस बिजली विभाग मे बने थाना विजिलेंस पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।
बरेली से कपिल यादव