बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला के आह्वान पर 25 जुलाई को जनपद के शिक्षामित्र विद्यालय समय के बाद जनपद मे सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे एकत्रित होकर मृतक शिक्षामित्रों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखेंगे। उसके बाद जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय से शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद वह तिल तिल मर रहे है। वर्तमान सरकार अपनी सरकार के 5 वर्ष पूर्ण करने के बाद आज तक पक्ष में कोई भी सकारात्मक पहल नही की। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि 8000 शिक्षामित्र असमय अपने जीवन को गवां चुके है। फिर भी सरकार मौन है। अगस्त माह मे उपरोक्त मांगों पर सरकार द्वारा उचित निर्णय नही लिया गया तो सितंबर माह में लखनऊ में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने बताया कि 25 जुलाई 2023 को काला दिवस मनाते हुए शिक्षामित्र बांह मे काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज करायेगे। शिक्षामित्र हित मे एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया है।।
बरेली से कपिल यादव