बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नशे की दुनिया में फतेहगंज पश्चिमी की स्मैक की क्वालिटी अच्छी मानी जाती है और इसकी मांग दिल्ली मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में है। बरेली के तस्कर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में नशीले पदार्थों की सप्लाई करते है। थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी बायपास से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ मे उसने अपना नाम सलीम निवासी अमरोहा बताया। कड़ाई से पूछताछ करने बताया कि उसने कस्बा निवासी स्मैक तस्कर नदीम और इशहाक से स्मैक खरीदी है। पुलिस ने उसको साथ लेकर नदीम और इशहाक के घर दविश दी लेकिन उससे पहले ही वह घर मे ताला डालकर फरार हो गया। पुलिस ने तस्कर सलीम के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को जेल भेजा जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव