आजमगढ़- भारतरत्न व पूर्व प्रधानमंत्री परमश्रद्धेय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां पवित्र तमसा में विसर्जन के लिए 25अगस्त को आजमगढ़ ले आई जा रही हैं।स्व.अटल जी की अस्थियां का कलस मोहम्दाबाद-आजमगढ़ मार्ग पर स्थिति केरमा भुजही स्थान से आजमगढ़ सीमा में दोपहर 12बजे ले आई जाएगी ,उसके बाद सठियांव, शाहगढ़, सिधारी शंकर जी तिराहा, सिधारी हाइडिल चौराहा, शारदा चौराहा मडया,रैदोपुर तिराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, अग्रसेन चौराहा, पं. दीनदयाल उपाध्याय चौराहा,बवाली मोड लाइफ लाइन चौराहा होते हुए अस्थी विसर्जन स्थल राजघाट तमसा तट पर पहुंचेगी ।राजघाट पर श्रद्धांजलि सभा के बाद माननीय अटल जी की अस्थियां तमसा में विसर्जित कर दिया जाएगा। अस्थी विसर्जन यात्रा की व्यवस्था के लिए आजमगढ़ भाजपा के सभी बत्तीसों मंडलो की बैठकें मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व प्रत्येक मंडलो में सम्पन्न हुई । नगर भाजपा की बैठक नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने कहाकि माँ भारती के अमर सपूत अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियां 25अगस्त को हमारे जनपद मे पावन माँ तमसा में विसर्जन के लिए लाई जा रही हैं हम सभी कार्यकर्ताओं को समस्त जनपद वासियों को इस अस्थी विसर्जन यात्रा के बारे में घर-घर जाकर अवगत कराना है ।ताकि सभी लोग भारत रत्न अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकें। इस अवसर पर नगर मण्डल प्रभारी दुर्गा प्रसाद अस्थाना, वरिष्ठ नेता अजय सिंह,वरिष्ठ नेता दीनू जायसवाल, डा.श्याम नरायण सिंह,मृगांक शेखर सिन्हा,डा.अखिलेश चन्द्र,मनोज बौद्ध, अशोक गुप्ता, धरमवीर चौहान, अवनीश चतुर्वेदी, मयंक गुप्ता, महेंद्र जायसवाल,शैलेन्द्र अग्रवाल, सुनील मिश्रा, पंकज मोदनवाल, अमन गर्ग,विवेक निषाद, योगेंद्र यादव,जूही श्रीवास्तव, ब्रजेश यादव, अमित सिंह, प्रमोद गुप्ता, आलोक जायसवाल, कमलेश शर्मा,नरेन्द्र बहादुर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़