बरेली- श्री चित्रगुप्त समाज कल्याण सेवा ट्रस्ट बरेली द्वारा 25 फरवरी को श्री धर्म हरि चित्रगुप्त धाम एवं बानप्रस्थ आश्रम के भूमि पूजन का कार्यक्रम ग्राम अदूपुरा जागीर, पूर्णागिरी ढाबे के पास (पीलीभीत रोड) नहर वाली रोड पर आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राकेश सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 11.00 बजे से 01.00 बजे तक भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा। भूमि पूजन के पश्चात् 01.00 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारे का आयोजन होगा। उन्होने सभी भक्तगणों से विनम्र निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा भक्तगण भूमि पूजन में पहुँचकर प्रभु का आर्शीवाद प्राप्त करें एवं प्रसाद ग्रहण करें।
इस अवसर पर राकेश कुमार सक्सेना, रवि जौहरी, संदीप कुमार गुड्डु, प्रदीप सक्सेना, रिंकेश सौरखिया, अशोक कुमार सक्सेना, आतुर सक्सेना, अशोक सक्सेना, सुधीर सक्सेना,पूनम सम्सेर, प्रतिभा जौहरी, प्रतिमा दिसारिया नीलम रानी, ममता जौहरी, समीर राज, रूपम जौहरी, अशोक सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।