2482 बेसिक स्कूलों में होगा मां समूह का गठन, माताएं चखेंगी बच्चों के भोजन का स्वाद

बरेली। बेसिक स्कूलों में तैयार होने वाले मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता को और सुधारने की कवायद शुरू की जाएगी। भोजन की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करने के लिए स्कूल स्तर पर मां समूहों का गठन किया जा रहा है। इसके लिए बीएसए विनय कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सभी 2482 परिषदीय स्कूलों में मां समूहों का गठन करने के निर्देश दिये हैं। इस समय 3 लाख 60 हजार से अधिक छात्र मध्याह्न भोजन योजना का लाभ पाते है। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर आए दिन शिकायतें आती रहती हैं। बच्चों को भोजन रोजाना मीनू के अनुसार मुहैया कराया जाता है। इसमें कई बार मीनू के मुताबिक और पर्याप्त गुणवत्ता के अनुसार भोजन न परोसे जाने की शिकायतें आती रही हैं। शासन ने इस प्रकार की शिकायतों पर अंकुश लगाने की मंशा से समूहों का गठन करने निर्देश दिए है। जारी पत्र के अनुसार मां समूह के अंतर्गत स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की माताओं को ही शामिल किया जाएगा। साथ ही इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए माताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। भोजन तैयार कर पहले माताएं भोजन का स्वाद चखेंगी और बच्चों को परोसेंगी। साथ ही स्कूल में रसोई की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी संभालेंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *