बरेली। बरेली वासियों के लिए सोमवार के दिन एक नई खुशी लेकर आया। सोमवार को शहर के लोगों का 24 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया। सोमवार सुबह बरेली से दिल्ली का हवाई सफर शुरू हो गया। पहली उड़ान सुबह 10.34 बजे दिल्ली से बरेली एयरपोर्ट पहुंची। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित पहली उड़ान से 55 यात्री दिल्ली से बरेली पहुंचे। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुरू हुई उड़ान के पल को खास बनाने के लिए न सिर्फ पूरी क्रू मेंबर टीम महिलाओं की थी बल्कि एयरपोर्ट पर भी हर हिस्से में महिलाओं की तैनाती थी। यानि इस मौके पर आसमान से लेकर एयरपोर्ट के मैदान तक की कमान महिलाओं के ही हाथों में रही। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने ड्रा भी रखा गया। इस मौके पर किस तरह का नजारा देखने को मिला। दिल्ली से फ्लाइट को लेकर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार आए। एयरपोर्ट पर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। बरेली-दिल्ली हवाई सफर को लेकर एयरपोर्ट पर जबरदस्त तैयारियां की गई। कमिश्नर, एडीजी, डीएम, एसएसपी समेत तमाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। एयरपोर्ट को इस खास मौके पर फूलों से सजाया गया है। एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर खास आयोजन भी किया गया है। एलाइंस एयर के एटीआर-72 विमान को महिला पायलट लेकर बरेली पहुंची। सरकार ने बरेली-दिल्ली की पहली फ्लाइट महिलाओं को समर्पित की है। बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्रियों में भी खास उत्साह नजर आया। लोग एयरपोर्ट पर सेल्फी लेते दिखाई दिए। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौेके पर बरेली में हवाई सेवा का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री गोपाल नंदी ने झंडी दिखाकर रवाना की। फ्लाइट रवाना करने के पश्चात मंच पर सम्बोधित करते हुए संतोष गंगवार ने कहा कि पिछले दो साल से चल रही तैयारी को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद सोमवार के दिन हवाई सेवा का सपना लोगों का पूरा हो गया। बंगलूरू और मुंबई के लिए हवाई यात्रा कराने के लिए प्रयास जारी हैं। जल्द ही जनता के लिए अन्य मार्गो के लिए भी यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हो जाएगा। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। हवाई यात्रा की शुरूआत के अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी नीता अहिरवार ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद और विधायकगणों के काफी प्रयास के बाद जनता के लिए हवाई सेवा का अवसर प्रदान किया गया है। जो सराहनीय है। कहा कि महिलाओं का उत्थान ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। डीएम नितीश कुमार ने स्वागत के अवसर पर कहा कि महिलाओं का सम्मान ही सर्वोपरि है। दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद अन्य स्थलों की भी हवाई सेवा की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए जल्द ही सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे है।इसके उपरान्त नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाली महिलाओं लगभग 450 महिलाओं को मोमेन्टो मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें राजस्व विभाग पुलिस विभाग बेसिक शिक्षा विभाग बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग महिला कल्याण विभाग स्वैच्छिक संगठन स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया। अन्त मे नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम में आये समस्त जनप्रतिनिध अधिकारीगणों एवं संस्त प्रतिभागियों का सादर धन्यवाद किया गया। मंच पर आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, शहर विधायक डा. अरुन कुमार, भोजीपुरा विधायक बहोरनलाल मौर्य, नवाबगंज विधायक केसर सिंह, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, महापौर डा. उमेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा सहित बड़ी संख्या मेंं पार्टी नेता मौजूद रहे। बरेली से दिल्ली जाने वाले डा. केएम अरोरा, पवन शर्मा, गुलशन आनन्द, सुभासिनी जायसवाल, इन्दु सेठी, आदेश प्रताप सिंह, अशोक गोयल, संजीव अग्रवाल, देवेन्द्र खण्डेलवाल(किप्स), डा. केशव अग्रवाल, शरत मिश्रा (केसर शुगर), राजेश अग्रवाल (जौली), रंजना सोलंकी शामिल रहे।
बरेली से कपिल यादव
