24 दिन बीते नाबालिग लड़की को बरामद नहीं कर पाई पुलिस

हमीरपुर – थाना ललपुरा क्षेत्र के भुजपुर गांव में 10 जनवरी की शाम को गांव के दो दबंग पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह यादव व जीतेंद्र पुत्र छोटे यादव चंद्रपाल की नाबालिग पुत्री अंशुमा 14वर्ष को बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए थे नाबालिग लड़की की मां श्रीमती जसोदा पत्नी चंद्रपाल की तहरीर पर थाना ललपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 0005/2022 अंतर्गत धारा 147,452, 363 ,366, 427, 504 आईपीसी दर्ज किया गया था जिसमें जितेंद्र पुत्र छोटे यादव, पूर्व प्रधान महेंद्र यादव पुत्र राजेंद्र यादव, गेंदा यादव पुत्र लखन यादव ,किशना पुत्र गेंदा यादव, राजेश पुत्र छोटे यादव, विमला पत्नी गेंदालाल, नेहा पत्नी किशना,छोटे पुत्र अज्ञात महेंद्र पुत्र अज्ञात निवासी गण ग्राम भुजपुर को नामजद किया गया है इस मामले में करीब 24 दिन का समय बीत जाने के बाद भी ललपुरा पुलिस लड़कीअंशुमा को ना तो बरामद कर सकी और ना ही अपहरणकर्ताओं पहुंच पाई लड़की के माता पिता ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि अंशुमा को जान का खतरा है इस मामले में भुजपुर के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में आकर प्रदर्शन भी किया था ग्रामीणों का आरोप है कि ललपुरा पुलिस पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह यादव के दबाव में आकर लड़की को बरामद करने का प्रयास नहीं कर रही लड़की के अपहरण में पूर्व प्रधान का हाथ है ग्रामीणों ने इस मामले में मंगलवार को थानाध्यक्ष ललपुरा श्री प्रकाश यादव से मुलाकात कर लड़की को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई थी! इस पूरे प्रकरण पर थानाध्यक्ष ललपुरा श्री प्रकाश यादव ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है वही लड़की के परिजनों ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है! उन्होंने कहा कि लड़की को शीघ्र बरामद किया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *