बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर के हरिलाला ग्राउंड मे रविवार से शुरू हुए चार दिवसीय अनुष्ठान के अंतर्गत सोमवार को यज्ञ स्थल पर बने विशाल पंडाल मे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कराया गया। यज्ञ विधि शांतिकुंज हरिद्वार से आए वरिष्ठ परिब्राजक परमेश्वरी दयाल साहू ने संपन्न कराई। पंडाल को दो भागों मे बांटकर 12-12 यज्ञ वेदियां बनाई गई थी। प्रत्येक यज्ञ वेदी पर 8-8 साधकों की टोलियों ने बैठकर गायत्री महायज्ञ मे आहुतियां दी। अधिकांश साधक सपत्नीक महायज्ञ मे पूर्ण श्रद्धाभाव से आहुतियां दी। यज्ञ के बाद सभी ने पंक्तिबद्ध होकर आदि शक्ति मां गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव प. श्रीराम शर्मा आचार्य और परम वंदनीया मां भगवती देवी शर्मा के मंच पर पूजित चित्रों की पूजा की और पूरे पंडाल की नंगे पैर परिक्रमा भी की। आरती, प्रसाद वितरण और भोजन के बाद दूसरे दिन का प्रात:कालीन सत्र संपन्न हुआ। दूसरे सत्र में शाम छह से नौ बजे तक आचार्य परमेश्वर दयाल साहू और उनकी टोली ने सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं से भरे पंडाल में प्रज्ञा महापुराण कथा का संगीतमय वाचन किया और जीवन को सार्थक बनाने की कला सिखाई। आयोजन को सफल बनाने में जिला समन्वयक दिनेश पांडेय, दीपमाला शर्मा, कमला बहन, माया देवी, जगदीश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, सुरेंद्र पाल गंगवार, सौरभ पाठक, धीरेंद्र सिंह, अजय सक्सेना, रमन जायसवाल, तेजपाल फौजी, संजीव शर्मा, गणेश पथिक, खेमपाल गंगवार, तुष्येंद्र यदुवंशी सतेन्द्र कुमार समेत सभी स्थानीय और बरेली से आए गायत्री परिजनों का निरंतर अमूल्य सहयोग प्राप्त हो रहा है।।
बरेली से कपिल यादव