24 घंटे के अन्दर पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार

*इस तत्परता पर पुलिस अधीक्षक ने दिया पुरस्कार

चंदौली- सकलडीहा स्थानीय तहसील क्षेत्र के धानापुर थाना क्षेत्र के बौरहवा बाबा के पास स्कार्पियो सवार एक ही परिवार के हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर 4 लोगो को घायल कर दिया था। जिसमें से राजन सिंह निवासी बुढ़ेपुर की ईलाज के दौरान मौत हो गयी थी। शेष 3 घायलों का ईलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इसी हत्या कांड में परिजनो के ओर से कुल 5 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था
जिसमें अभियुक्त विकास यादव पुत्र राजकुमार यादव को थाना धानापुर के सहयोग से सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने बीते मंगलवार को धर दबोचा था।
शेष 4 आरोपी फरार हो गये थे। बुधवार को सीओ कार्यालय के लिए अपने फोर्स के साथ निकल कर ज्योंही मुगलसराय रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे थे। उनकी नजर रोड पर खड़े राजकुमार उर्फ मुट्टन यादव व विशाल कुमार यादव उर्फ चुलबुल यादव निवासी रायपुर पर पड़ी
तत्परता दिखाते हुए अपने गनर के साथ पकड़ने के लिए दौड़ पड़े जिसे देख दोनों आरोपी भागने लगे। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी। लेकिन काफी मशक्कत के बाद दोनों को सीओ अपने सहयोगीयों के साथ पकड़ने में कामयाब रहे
इस बावत सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय का कहना है कि इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं बताया कि पकड़े गये आरोपियों के पास से एक रिवाल्बर,3 खोखा के साथ 3 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया है। सीओ के इस तत्परता पर क्षेत्रीय ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हो गया है
वहीं इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने चंदन सिंह, वीर बहादुर यादव, देव बहादुर सिंह आदि पुलिसकर्मीयों को 5-5 हजार रूपये का नगद पुरस्कार के साथ सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *