24 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़:दो बदमाशों के पैर में लगी गोली,एक सिपाही भी हुआ घायल

आजमगढ़ – आजमगढ़ में 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा एनकाउंटर हो गया। महाराजगंज थाना क्षेत्र के कटान बाज़ार के समीप आज दिन में पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। घटना में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग में जहाँ दो बदमाशों को पैर में गोली लगी जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ। तीनों को बिलरियागंज सीएचसी पर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर होने पर दोनों बदमाशों को जिला चिकित्सालय तथा सिपाही को निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। सिपाही के कंधे के पास गोली लगी है। बता दें कि कर रात में ही अहरौला कस्बा में भी एनकाउंटर में एक बदमाश व एक सिपाही को गोली लगी थी जिनका उपचार चल रहा है। डीआईजी के अनुसार आज के मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश व कल की रात में घायल बदमाश तीनों ने मिलकर 11 अगस्त को अहरौला थाना के समीप दुकानदार की दिनदहाड़े दुकान पर ही हत्या की थी। आज पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 50-50 हज़ार रूपये का इनाम घोषित है। उनके कब्जे से दो पिस्टल व कारतूस, बाइक बरामद की गयी है। 11 अगस्त 2018 को थाना क्षेत्र अहरौला में जितेन्द्र उर्फ नाटे नाम के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। विवेचना के दौरान थाना क्षेत्र अतरौलिया के 3 बदमाश प्रकाश में आये थे। कल रात को एक बदमाश अकबर अली पुत्र अखतर अली निवासी अतरौलिया को कल रात में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि अन्य दो अभियुक्त सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पुत्र रामदयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया व सुजीत तिवारी पुत्र नरेन्द्र तिवारी निवासी यूवराजपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ मुठभेड़ के दौरान अपनी साथी अकबर अली को गिरफ्तार होता देख अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये थे। फरार हुये अभियुक्तो की गिरफ्तारी को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि आज थानाध्यक्ष महराजगंज, थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया, सरायमीर, अहरौला पुलिस टीम के साथ बूढ़नपुर में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया राकेश सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कल की घटना में फरार हुये दोनो अभियुक्त महराजगंज थाना क्षेत्र में हैं। इस सूचना पर चेकिंग में लगे सभी टीम द्वारा क्षेत्र में घेराबंदी शुरु कर दी गयी। चेकिंग के दौरान कटान बाजार से दाहिने तरफ सरदहा बाजार रोड पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरु कर दिया जिसमें थाना महराजगंज के एक आरक्षी अविनाश यादव गोली लगने से घायल हो गया । पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान मोटरसाइकिल से भाग रहे दोनो बदमाशो के पैर में गोली लग गई जिससे दोनो गिर पड़े। जिनकी पहचान अभियुक्त सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति व सुजीत तिवारी के रुप में की गयी। जिनके ऊपर पूर्व से ही 50,000 रुपये का ईनाम घोषित है।

रिपोर्ट-: राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *