24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन के साथ हुआ पंचकुंडीय यज्ञ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में आगामी 29 अक्तूबर से एक नवंबर तक चार दिन चलने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए रविवार को चिह्नित यज्ञस्थल हरिलाला के बाग मे भूमिपूजन और पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ कराया गया। सपत्नीक आए गायत्री परिजनों ने पांचों हवन कुंडों के सामने एक साथ बैठकर बारी-बारी से सामूहिक आहुतियां दी। यज्ञ और भूमि पूजन विधि शांतिकुंज हरिद्वार से आए वरिष्ठ आचार्य लीलाधर शर्मा और उनके सहयोगियों ने संपन्न कराया। नजीबाबाद जोन के प्रमुख बीपी सिंह ने इस अवसर पर पंडाल में दूरदराज से आए गायत्री परिजनों से 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की सफलता के लिए प्राणप्रण से जुटने का आह्वान किया। चेतना केंद्र बरेली से आई बहनों की टोली का विशेष रूप से तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात एक कर रहे टोली प्रमुखों जगदीश गंगवार, रमन जायसवाल, तहसील संयोजक प्रेमपाल गंगवार, नेत्रपाल सिंह, सुरेंद्रपाल गंगवार, माया देवी, उपासना गुप्ता, सौरभ पाठक, संजीव शर्मा, जगदीश शर्मा, राजेश गंगवार, धीरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह चौहान, शिवेंद्र भदौरिया आदि का भी मंच से स्वागत किया गया। गणेश पथिक, धर्मवीर सिंह, संजय चौहान, संदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, खेमपाल गंगवार, डॉ. मुदित प्रताप सिंह, राजकुमार कश्यप, पंकज शर्मा आदि और बड़ी संख्या मे मातृशक्ति समेत सैकड़ों गायत्री परिजनों की अनुष्ठान मे सक्रिय सहभागिता रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *