बिहार- स्थानीय मझौलिया थाना क्षेत्र के मोहोदीपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में नए सत्र 2019- 2020 नवम वर्ग के लिए उत्तीर्ण छात्र छात्रा को पूरे साल मुफ्त शिक्षा दी जाएगी ।यह जानकारी सर्वोदय पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक सुभाष कुमार उर्फ कुमार गौरव ने दी उन्होंने बताया कि जाँच परीक्षा के आधार पर 30 बच्चों को ही नामांकन किया जाएगा जाँच परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र छात्रा ही नामांकित होंगे। यह जाँच परीक्षा कि तिथि 24 मार्च रखी गई है जिसका रजिस्ट्रेशन 18 मार्च से ही हो रही है। उन्होंने अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को भाग लेने के लिए अपील किया। साथ ही गरीब व अनाथ बच्चों के लिए मुक्त शिक्षा ,कमजोर बच्चों के लिए अलग से क्लास की व्यवस्था सप्ताहिक जाँच परीक्षा, सुंदर एवं साफ वातावरण में विद्यालय अवस्थी, सुयोग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा पठन पाठन। बताते चलें कि नवम वर्ग का क्लास शुरू हो चुका है तथा नवम के विद्यार्थी का रिजल्ट बेहतर से बेहतर 100% प्रथम श्रेणी से पास की गारंटी । एक बार सेवा का मौका देने का अपील किया।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट