बरेली। बुधवार की शाम से शुरू तेज हवा संग झमाझम बारिश का दौर गुरुवार को दिनभर जारी रहा। 24 घंटे में 76 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक आंधी के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। गुरुवार की सुबह से शाम तक घने बादल मंडराते रहे। भोर से ही रिमझिम जारी रहने के साथ दिन में तीन बार करीब आधे-आधे घंटे तक आंधी के साथ बारिश हुई। जो जहां था बही बारिश से खुद को बचाने का असफल प्रयास करता रहा। शाम साढ़े पांच बजे मौसम विभाग के अपडेट रिकॉर्ड के अनुसार 76 मिमी बारिश हुई। शाम सात बजे के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। बीते 24 घंटे में 90 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। अधिकतम पारा पांच डिग्री गिरकर 26.9 डिग्री, न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा।नमी का स्तर सौ फीसदी दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र से जारी बुलेटिन के अनुसार दो दिन और जिले में ऑरेंज अलर्ट की स्थिति बनी रहेगी। इससे करीब 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। इस दौरान बिजली गिरने का अनुमान है। झोंकेदार हवा के साथ हो रही भारी बारिश से धान, बाजरा, उड़द, तिल समेत अन्य फसलों को नुकसान होने की आशंका है। अधिकारियों ने खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है। उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह ने बीमित किसानों को टोल फ्री नंबर 14447 समेत अन्य किसानों को भी तहसीलवार कार्मिकों को सूचना देने का सुझाव दिया है, ताकि नुकसान का आकलन हो सके। तहसील बरेली में 8273649092, आंवला में 9720745577, बहेड़ी में 8868847161, नवाबगंज में 7983288790, फरीदपुर में 9758105952, मीरगंज में 8279340114 मोबाइल नंबर समेत जिलास्तर पर मोबाइल नंबर 6201930571 पर सूचना देने की अपील की है। शिकायत 72 घंटे के भीतर दर्ज कराना अनिवार्य है।।
बरेली से कपिल यादव