आज़मगढ़- पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के निर्देश में पुलिस अधीक्षक यातायात मो0 तारिक व क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन के नेतृत्व में प्रतिसार अधीकारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों की साथ वाराणसी जोन के अन्तर्गत 23वीं अन्तरजनपदीय जूडो ताइक्वांडोंए वुशु, जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन 29 जून से 01 जुलाई तक पुलिस लाइन्स आजमगढ़ के प्रागण में किया गया है। पहले दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक यातायात मो0 तारिक द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी इलामारन व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुर्व प्रतियोगिता में भाग लिये सभी प्रतियोगियों को अभिप्रेरित कर उनका उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वाराणसी जोन के सभी जिलों ने भाग लिया है। सभी जनपदों का उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में लीग मैच कराया गया। 01 जुलाई को प्रतियोगिता के सम्बन्ध में फाइनल मैच कराया जायेगा। जनपद आजमगढ़ पुलिस के विभिन्न जनपदो द्वारा शान्ति व्यवस्था हेतु 30 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़