बरेली। जनपद मे लोगों के खोए हुए 221 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर उनके मालिकों को वापस किए। इनकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये है। थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से 221 मोबाइल फोन ट्रेस किए और उन्हें संबंधित थानों के माध्यम से बरामद किया गया। मंगलवार को पुलिस लाइन के रविन्द्रालय में एसपी सिटी मानुष पारीक ने इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि इस तरह की पहल आगे भी लगातार जारी रहेगी। एसपी सिटी ने सिपाही संदीप, सोहेल खान, नाजिम हुसैन, शिवप्रसाद, निशांत शुक्ला, मयूर, मनोज कुमार, मुकेश कुमार को पुरस्कार दिया।।
बरेली से कपिल यादव