बरेली – आखिर वह दिन आ ही गया जब रामलला अपने घर मे पूरी शानो-शौकत से विराजमान होंगे।पूरा देश अब 22 जनवरी 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।हर रामभक्त सनातनी इस दिन दीपावली मनायेगा। इस दिन के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे है।
इसी संदर्भ मे जब पशुपतिनाथ/ जगमोहनेश्वर नाथ मंदिर के संस्थापक जगमोहन जी से बात की गई तब उन्होने बताया कि आज से 22 वर्ष पूर्व लिया गया संकल्प अब पूरा होने का समय आ गया है।जगमोहन जी ने बताया कि आज से 22 वर्ष पूर्व जून 1992 में श्री बद्रीनाथ धाम में श्री पंकज जी के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर की पुनः स्थापना संकल्प के साथ रुद्र महायज्ञ कराया था जहां वह इस यज्ञ के मुख्य यजमान थे।
22 जनवरी को अब इस संकल्प के पूर्ण होने के उपलक्ष में नाथ नगरी बरेली के श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन दीप दिवाली तथा अन्य मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.