बरेली। जिले के थाना भमोरा क्षेत्र मे गुरुवार की दोपहर गंगा मे नहाने घुसे दो छात्रों को डूबने की सूचना पर गोताखोरों ने तीन घंटे में एक छात्र फैजल का शव एक किलोमीटर दूर से बरामद किया था। वहीं दूसरे छात्र अर्सिल का शव शुक्रवार की सुबह गंगा में उतरे गोताखोरों ने घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर फिरोजपुर रायपुर के बीच गंगा के किनारे से बरामद किया। आपको बता दें कि थाना भमोरा क्षेत्र के गांव सरदारनगर निवासी अमीर अहमद ने बताया कि वह सुभाषनगर बरेली में कपड़ा विक्रेता की दुकान चलाता है। उसके परिवार में पत्नी, चार बेटियां और दो बेटे हैं। छोटा बेटा 12 वर्षीय अर्सिल गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा पांच मे पढने के साथ इस्लामी तालीम हासिल करने जाता था। गुरुवार की दोपहर वह अपने हम उम्र दोस्तों फैजल, कासिम, उबैस, मुबारिक, उमान के साथ गांव से दो किलोमीटर दूर बढरई कुइयां के सामने गंगा में नहाने चला गया। जहां अर्सिल और उसका साथी फैजल गहरे पानी में चले गए। दोनों को डूबते देख साथी कासिम ने घर वालों को सूचना दी। गोताखोरों ने तीन घंटे की तलाश में फैजल का शव एक किलोमीटर दूर से तलाश कर दिया था। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह दस बजे गोताखोरों ने गंगा के किनारे पानी में बच्चे का शव तैरते देखा। इसकी पहचान अर्सिल के रुप में हुई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। एसओ विक्रम सिंह ने बताया कि गंगा में दोनों बच्चों के डूबने की सूचना पर पुलिस भेजी गई थी। दोनों बच्चो के शवों का पोस्टमार्टम कराने से उनके घरवालो ने मना कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव