शीशगढ़, बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र की कुल्ली नदी मे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने जेब से मोबाइल भी बरामद किया। मोबाइल से सिम निकालकर एक नंबर पर कॉल की तो शव की शिनाख्त हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि कुल्ली नदी मे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर कपड़ों की तलाशी ली तो मोबाइल बरामद हुआ। पानी मे भीगने के कारण मोबाइल खराब हो चुका था लेकिन सिम निकालकर किसी तरह कॉल की गई तो शव की पहचान फिरासुद्दीन (20 वर्ष) पुत्र समशुद्दीन के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ला गोड़ी, कस्बा शीशगढ़ निवासी फिरासुद्दीन दिल्ली मे सिलाई का काम करता था। हाल ही मे वह अपने घर आया हुआ था। परिवार वालों ने बताया कि 22 फरवरी से फिरासुद्दीन बिना बताए घर से लापता हो गया था। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नही मिला। मृतक की मां ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है। जिसमें फिरासुद्दीन अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहा है। पुलिस को आशंका है कि पैर फिसलने से युवक नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पानी में पड़े रहने से शव गल चुका है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि युवक के परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह की कोई तहरीर नही दी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव