बरेली। एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला सरगना पंकज खटीक 22 मार्च को बरेली कोर्ट में लाया जाएगा। आरोपित को रिमांड पर लेकर कोर्ट में पेश करने के लिए विवेचक द्वारा वारंट बी दाखिल किया था। कोर्ट ने इसके लिए 22 मार्च की तारीख तय की है। इधर 15 मार्च को आरोपित नोएडा कोर्ट मे भी पेश होगा। कानपुर जेल मे बंद दूसरे आरोपित आदेश को भी सुभाषनगर पुलिस रिमांड पर लेकर कोर्ट मे पेश करेगी। इसके लिए भी कोर्ट में वारंट बी दाखिल किया जाएगा। 19 फरवरी को करगैना निवासी सेवानिवृ़त्त शिक्षक गोवर्धन लाल श्रीवास्तव ने थंब टॉवर सेक्टर-62 नोएडा के सचिन, पंकज खटिक, आदेश, वीरेंद्र, स्वरूपरानी हॉस्पिटल के डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. एसके शर्मा व दो अज्ञात के खिलाफ सुभाषनगर थाने में एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर 34 लाख रुपये ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद मे नोएडा सेक्टर-58 थाने में वार्ड-12 फर्रुखनगर गुरुग्राम निवासी प्रदीप रईया, पहला पुस्ता साठ फुटा रोड मोलरबंद विस्तार बदलपुर दिल्ली के सुरेंद्र कुमार चौहान, भोलेपुर अंबेडकरनगर कॉलोनी फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के अनिल कुमार गुप्ता, नेलोर आंध्रप्रदेश के अंबरकर वसमी व दिल्ली के रोहिणी के सुरेश कुमार ने भी मुकदमा दर्ज कराया। नोएडा मे दर्ज रिपोर्ट में भी वही आरोपित हैं जिनके नाम पर सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज हुआ है। आदर्श, काव्या, धनजंय मिश्रा, शशांक मिश्रा चार नए नाम सामने आए थे। आरोपितों ने मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज एवं बांदा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश का झांसा दिया था। थाना सुभाषनगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि कोर्ट से अनुमति मिल गई है। ठगों के सरगना पंकज खटिक को 22 मार्च को बरेली लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।।
बरेली से कपिल यादव