22 करोड़ जीएसटी बकाया पर बरेली प्लाईबोर्ड फैक्ट्री कुर्क

बरेली। राज्य कर विभाग की टीम ने मंगलवार को परसाखेड़ा स्थित बरेली प्लाईबोर्ड प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को कुर्क कर दिया। विभाग के अनुसार फर्म पर करीब 22 करोड़ रुपये की जीएसटी देयता लंबित थी, जो समय पर जमा नहीं की गई। राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर (ग्रेड-वन) आशीष निरंजन ने बताया कि विभागीय एसआईबी जांच के दौरान यह सामने आया था कि बरेली प्लाईबोर्ड पर बड़ी मात्रा में जीएसटी बकाया है। कागजातों की गहन जांच के बाद बकाया राशि लगभग 22 करोड़ रुपये पाई गई। इस संबंध में विभाग की ओर से फर्म को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समयावधि में बकाया जमा नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि फर्म ने विभागीय स्तर पर अपील करने के बजाय सीधे हाईकोर्ट का रुख किया, जहां से भी कोई राहत नही मिली। कोर्ट ने नियमानुसार एक माह के भीतर बकाया राशि का कम से कम 10 प्रतिशत जमा करने के निर्देश दिए थे। निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी जब आदेश का पालन नही किया गया तो मंगलवार को कोर्ट के निर्देशों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की गई। मंगलवार दोपहर संयुक्त आयुक्त केके गुप्ता के निर्देशन में उप आयुक्त डीके सिंह, सहायक आयुक्त गौरव सिंह और सहायक आयुक्त अविरल मुद्गल की टीम फर्म परिसर पहुंची। टीम ने रिकवरी प्रक्रिया के तहत फैक्ट्री की कुर्की कर उसे सील कर दिया। साथ ही प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि बकाया राशि जमा होने तक फर्म को यथास्थिति मे रखा जाए। इस संबंध मे कंपनी के ओनर रवि नेमानी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नही हो सकी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *