बरेली। सेवायोजन विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान मे 21 मई को राजश्री इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमैन्ट एन्ड टेक्नोलॉजी मे रोजगार मेला आयोजित होगा। इस मेले में एक हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद के मैनेजमेंट कालेजों एवं डिग्री कालेजों में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन कर वहां अध्ययनरत् अधिक से अधिक छात्रों को सेवायोजन पोर्टल http://sewayojan.up.nic.in अथवा एनसीएस पोर्टल https://www.ncs.gov.in पर पंजीकृत कर मेले में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले मे अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल http://sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण तथा आवेदन कर सकते हैं। सहायक निदेशक, सेवायोजन बरेली मंडल त्रिभुवन सिंह ने बताया कि 21 मई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले मे लगभग 50 कंपनियों को रोजगार मेले मे प्रतिभाग कराने का लक्ष्य रखा गया है। युवा रोजगार मेले मे अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा ले। अपनी योग्यता के आधार पर वे सम्मानजनक वेतन पर रोजगार पा सकते है।।
बरेली से कपिल यादव
