21 नवंबर को होगा कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह

बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा का 16वां विशाल कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह 21 नवम्बर 2021 रविवार को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज बरेली के प्रांगण में होगा। पिछले साल वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से समागम नहीं हो सका था। समारोह के स्वरूप और तैयारियों की जानकारी देने के लिए गुरुवार को उपजा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में महासभा के जिलाध्यक्ष व पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी राकेश सक्सेना व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि कोरोना गाइड लाइंस का सख्ती से अनुपालन करते-कराते हुए इस विराट समागम में वैवाहिक परिचय सम्मेलन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे चित्रांश बंधुओं को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही कायस्थ स्मारिका का विमोचन भी होगा। विवाह योग्य चित्रांश जोड़ों के बायोडाटा जुटाने के लिए टीमें बनाई गई हैं। महासभा के पदाधिकारी घर-घर जाकर चित्रांश एकजुटता की अपील कर रहे है। प्रेसवार्ता में पंकज सक्सेना, अनूप कुमार सक्सेना, रिंकेश सौरखिया, रवि जौहरी, मनोज सक्सेना, विमल सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, कौशल सक्सेना, विशाल चित्रांश, अलका सक्सेना, गौरव सक्सेना, मोहित जौहरी, रवि सक्सेना, ममता जौहरी, पंकज जौहरी, समीर राज, प्रीति सक्सेना, मीनाक्षी जौहरी, शिखा सक्सेना, वर्तिका सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, संदीप सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय आदि भी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *