मध्यप्रदेश /शाजापुर- जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले 21 हजार 776 किसानों को अबप्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। 10 जून कोशासन द्वारा 265 रुपए प्रति क्विंटल की दर से यह राशि किसानों के खाते में पहुंचाईजाएगी। इस दिन कार्यक्रम आयोजित कर राशि का वितरण होना है। इस तरह किसानों को उनकी गेहूं उपज की 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल कीमत मिल जाएगी। अल्प बारिश के असर से जिले में इस बार गेहूं उपज का रकबा आधे से भी कम रहा। 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर में उत्पादित होने वाला गेहूं महज 55 हजार हेक्टेयर में सिमट गया। इसके चलते इस बार गेहूं का उत्पादन कम हुआ लेकिन जिन किसानों के पास सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी था उन्होंने इसका उत्पादन किया। इन किसानों को गेहूं फसल ने काफी अच्छे दाम दिलाए हैं। दरअसल गेहूं खरीदी का समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया लेकिन पंजीयन के अंतिम दिनों में ही सीएम द्वारा 2 हजार रुपए प्रति क्विंटलकी दर से खरीदी करने की घोषणा की है।
– गौरव व्यास, शाजापुर/मध्यप्रदेश