बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद की थाना पुलिस ने ग्राम पिपरिया जाने वाले रोड के पास से शनिवार को दो अफीम तस्करों को गिरिफ्तार करके जेल भेजा है।उनके पास से 209 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ग्राम पिपरिया जाने वाले रोड के पास से थाना मीरगंज के गांव ठिरिया खुर्द निवासी ऐवरन के पास से 100 ग्राम और मोहम्मद फईम के पास से 109 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर, गिरिफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के अनुसार दोनो आरोपियों ने बताया कि अवैध अफीम आने जाने वाले ट्रकों से खरीदकर ज्यादा दामों में बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।।
बरेली से कपिल यादव