आंवला, बरेली। रविवार को बदायूं के सपा सांसद आदित्य यादव का आंवला क्षेत्र मे सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। सांसद ने खनगांवा श्याम गांव मे एक प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रामनगर व कस्बे में कार्यकर्ताओं को 2027 चुनाव की तैयारी के लिए प्रेरित किया। आंवला पहुंचते ही सपा कार्यकर्ताओं ने आंवला-बिसौली रोड के बॉर्डर पर सांसद का फूलमालाओं व नारों के साथ भव्य स्वागत किया। सांसद ने खनगांवा श्याम गांव मे एक निजी उपकरण निर्माण फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राकेश गौड़ व राजेश गौड़ ने चांदी का मुकुट पहनाकर उनको सम्मानित किया। रामनगर गांव मे सांसद का पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र सिंह यादव, अरविंद यादव, रामवीर सिंह यादव, अलोक यादव व इज्जत अली समेत ग्रामीण नेताओं ने उनका स्वागत किया। सांसद ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन आंवला कस्बे के पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव के कैंप कार्यालय पर हुआ। यहां महिपाल सिंह यादव व अमित राज सिंह यादव ने सांसद का स्वागत किया। सांसद आदित्य यादव ने सपाइयों को संबोधित करते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने की अपील की तथा पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप, स्मिता यादव, डॉ. इंद्रपाल सिंह, मशकूर खान, यशपाल सिंह, राजवीर सिंह, राकेश प्रताप सिंह, रईस अहमद, अफसर खां, अवधेश उपाध्याय, सुनील लोधी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
