2027 को लक्ष्य मानकर बूथ पर भाजपा को मजबूत करने का करे काम- प्रताप सिंह

मीरगंज, बरेली। बुधवार को मीरगंज के ब्लॉक सभागार मे भाजपा की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। समीक्षा बैठक मे मंडल के पदाधिकारीयों से भाजपा के पक्ष मे मत प्रतिशत कम होने का कारण जाना। जिसमे पदाधिकारीयों ने गोवंश की समस्या एवं अधिकारियों की मनमानी का मुद्दा उठाया। कई पदाधिकारी ने तो यहां तक भी कहा कि जहां-जहां भाजपा पिछड़ी है और जिन-जिन सीटों पर भाजपा हारी है वह सब अधिकारियों की मनमानी के कारण हारी है। मुख्य अतिथि ब्रज एवं अवध क्षेत्र के अध्यक्ष प्रताप सिंह पाल व लोकसभा प्रभारी देवेंद्र चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहा कि यह चुनाव आखिरी नही है। आगे 2027 का चुनाव है। 2027 को लक्ष्य मानकर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करें। 21 जून को योग दिवस मनाये। नवनिर्वाचित सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे जोश एवं निष्ठा से काम करे। किसी भी कार्यकर्ता का किसी भी प्रकार का शोषण नही होने दिया जाएगा। इंडी गठबंधन ने तरह-तरह की भ्रामक एवं झूठे वादे करके जनता को भ्रम मे डालने का काम किया लेकिन इन सबके बावजूद भी जनता ने मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाकर देश की जनता ने मोदी जी के प्रति आस्था प्रकट की। क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने मुख्य अतिथि एवं सांसद छत्रपाल गंगवार का शाल उड़ाकर स्वागत किया। डॉ डीसी वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी बहुत निष्ठावान और बहुत मेहनती है। विधानसभा मीरगंज से श्री छत्रपाल गंगवार को 28000 मतों से जिताकर भेजा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, मीरगंज ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, भूपेंद्र कुर्मी, सत्येंद्र यादव, जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अभय चौहान, राहुल साहू, केपी राणा, तेजपाल गंगवार, वीरपाल पांडे, शिवम शर्मा, सुधीर शर्मा सहित मंडल के पदाधिकारी के साथ उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *