बरेली। पुराने शहर के एक मैरिज हाल में भारतीय यूथ ब्रिगेड बीजेपी समर्पित पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष गौतम ठाकुर बरेली पहुंचे और भारतीय यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष डा0 जाकिर वा उनके पद अधिकारी गण लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया और फिर गौतम जी ने जिला बरेली कार्यालय का अपने हाथो से उद्घाटन किया उसके बाद राष्टीय अध्यक्ष जी ने सभा संबोधित किया और सारे पद अधिकारियो को नियुक्ति पत्र देकर समानित किया काफी संख्या में लोग मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष डा0 शाहबुदीन ने राष्टीय अध्यक्ष का स्वागत किया और कहा की हम और हमारे साथी भारतीय जनता पार्टी के साथ है और 2024में काफी अच्छे बहुमत से जीत दिलवाने का काम करेगे।फिर गर्मी को देखते हुए एक विशाल रैली का अयोजन हुआ जिसमे काफी तादात में बीजेपी कार्यकर्ता वा राष्टीय अध्यक्ष ने पैदल चल कर लोगो का अभिवादन किया और बहोत से लोगो ने गौतम जी पर पुष्प वर्षा की उस रेली में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला भारतीय यूथ ब्रिगेड के राष्टीय अध्यक्ष गौतम ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की इस बार दुबारा से आयेगी मोदी सरकार और हमारा संघटन हर उस मजलूम और गरीबों के साथ है जिसकी कोई सुनवाई नहीं होती हम उनकी आवाज बनकर सड़को पर उतरेंगे और उनको इंसाफ दिलाने का काम करेगे। रेली का जगह जगह स्वागत हुआ और फिर रेली का समापन किया गया जिसमें भारतीय यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता में डा0 हाफिज खान जिला महा मंत्री,नदीम अंसारी जिला मंत्री,जिला उपाध्यक्ष डा0 सैयद शबुद्दीन, जिला मंत्री शेजुल,रिजवान,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शालिनी आदि लोग मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा